Bareilly News : Year 2023 का वाल्मीकि सदभावना मेला आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है
@ALLRIGHTSMAGAZINE #bareilly #43वाँ_वाल्मीकि_सद्भावना_मेला
43 वाँ वाल्मीकि सद्भावना मेला 27 अक्टूबर से शुरू होकर 29 को होगा समापन
43 वाँ वाल्मीकि सद्भावना मेला इस बार भी 27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा।यह मेला सद्भावना की मिसाल है।मेले को लेकर आज मेला कमेटी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया।
पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया इस वर्ष का वाल्मीकि सदभावना मेला आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वप्न “स्वछ भारत मिशन” की प्रेरणा देगा मेले का मुख्य आकर्षण, स्टार नाईट होगी जिसमें हास्य अभिनेत्री गुडडी मारूती अपने हास्य अभिनय से दशकों का मनोरंजन करेंगी।
देश की ख्याती प्राप्त वृंदावन – मथुरा की कृष्ण रास लीला तथा जयपुर (राजस्थान) का लोकनृत्य, मयूर नृत्य, दिल्ली का रॉक बैंड, मुम्बई का डांस ग्रुप के साथ, लाफ्टर शो, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन तथा भारतीय परिधान के प्रदर्शन पर आधारित फैशन शो मेले के आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस अवसर पर बरेली के 100 प्रतिभावान मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित भी किया जायेगा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़