Bareilly News: सास बोली बहु लगा रही झूठा आरोप उज़्मा की सास मिली एसएसपी से
बरेली (अशोक गुप्ता )- परवीन पत्नी मोहम्मद नबी निवासी एजाज नगर गोटिया की रहने बाली है आज उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया
बताया कि उसका पति तांगा चलाकर पालन पोषण करता है उसके चार पुत्र और दो बेटियां हैं उसके बड़े पुत्र तस्लीम उसकी पत्नी उजमा है जिसने यह आरोप लगाया है कि बीजेपी का वोट देने पर उसे घर से निकाल दिया और तलाक देने की धमकी दी जा रही है यह सरासर गलत है परवीन ने बताया कि उसने बहू उजमा है और उसके पति को दोनों को 1 नवंबर 2021 से अपनी संपत्ति से बेदखल कर दिया है और घर से भी निकाल दिया है बीजेपी का वोट देने का जो आरोप है वह सरासर गलत है और बताया कि उनका इस से कोई लेना देना नहीं है जब हमारा उससे कोई संबंध नहीं है वो चाहे किसी को वोट दें इस प्रकार कोई दबाब नहीं बनाया कि बीजेपी को वोट ना दें और मोहम्मद नबी को फसाने के लिए उसकी बहू ने यह षड्यंत्र रचा है और बीजेपी को वोट ना देने का सहारा ले रही है बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है दूध का दूध पानी का पानी अलग किया जाएगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी मालूम हो कि उजमा अंसारी ने जो परवीन की बहू है मेरा हक फाउंडेशन की फरहत नकवी के दरबार में भी गुहार लगाई थी ताकि कोई राजनीतिक सहारा मिल सके दोनों पक्षों के आमने सामने आने पर मामला पेचिन्द हो गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है जो सामने आयेगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी । बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली