Bareilly news : उत्तराखंड महासभा शीघ्र ही सदस्यता अभियान प्रारंभ करेगी
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली 27 फरवरी को संपन्न हुए 14 बसंतोत्सव के उपरांत अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा द्वारा आज आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक विद्युत निरीक्षण भवन भवन में आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा की महासभा आगामी महीनों में वार्षिक एवं आजीवन सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को बढ़ाने का प्रयास करेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि शीघ्र ही जिला अस्पताल हेतु वृहद रक्तदान दिवस का आयोजन भी महासभा द्वारा किया जाएगा। जिला महासचिव महासचिव चंदन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा आगामी 23 मार्च को होली मिलाप कार्य कृम सी बी गंज में करेगी उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महासभा शीघ्र ही शहर में लगी हुई अपने राष्ट्र नेताओं की मूर्तियों की सफाई वह पार्कों में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई का कार्य भी करेगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि महासभा शीघ्र ही उत्तराखंड भवन निर्माण के संबंध में एक वृहद बैठक कर इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए कार्य करने का संकल्प ले चुकी है ।संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सतीश चंद्र नैथानी ने बताया कि आगामी 17 जुलाई को छटा हरेला महोत्सव सी बी गंज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें वृहद वृक्षारोपण के साथ ही वृक्ष मित्र का सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। आज की सभा में प्रमुख रुप से सर्व हेमंत डिमरी ,सुबोध कंडवाल, अवनी सिंह नेगी, के सी जोशी ,के सी चौधरी, भास्कर रावत ,गिरीश पांडे, महेश चंद्र घिल्डियाल ,पी एस दाताल आनंद गोदियाल, जगदीश आर्य जी जीत सिंह अधिकारी आदि ने विचार व्यक्त करें बैठक की अध्यक्षता सतीश चंद्र नैथानी द्वारा की गई।