Bareilly News:उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
बरेली ट्राफिक पुलिस विभाग द्वारा शहर में मनमानी पूर्वक वाहन टोह कर मनमाना जुर्माना डालकर व्यापारियों एवं बरेली की जनता का उत्पीड़न लगातार किया जा रहा है बरेली महानगर स्मार्ट सिटी घोषित हो चुका है परंतु शहर में पार्किंग की व्यवस्था कहीं नहीं है चौपला से लेकर पटेल चौक तक एवं पटेल चौक से लेकर नॉवल्टी चौराहे तक नगर निगम ने जो पार्किंग की जगह छोड़ी थी उस पर दुकानदारों एवं ठेले वालों ने पुलिस को महीना देकर अतिक्रमण कर रखा है जनता वाहन खड़े करे तो कहां करें एसपी ट्रैफिक महोदय से व्यापार मंडल मिलकर ट्रैफिक की समस्या को लेकर पहले भी ज्ञापन दे चुका है एसपी ट्रैफिक ने कहा कि बरेली में पार्किंग हो या ना हो उसे इससे कोई लेना-देना नहीं है सड़क पर गाड़ी खड़ी होगी तो ट्रैफिक पुलिस उठाएगी आधे आप जिले के मुखिया हो सारे विभाग आप के अधीन है नगर निगम ट्रैफिक पुलिस पुलिस एवं कंट्रोल करने से संबंधित अन्य कोई विभाग है उनके साथ व्यापार मंडल की मीटिंग कराने की आपके द्वारा आदेश पारित किया जाए ट्राफिक पुलिस गाड़ियां उठाने के नाम पर जमकर उगाई कर रही है शहर में गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है पार्किंग की व्यवस्था है या नहीं या तो वाहनों की बिक्री पर रोक लगाई जाए अरथा पार्टी की व्यवस्था की जाए अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित किया जाए ज्ञापन देने वाले राजकुमार राजपूत जतिन अरोड़ा शोभित सक्सैना अमरजीत बक्शी आलोक अग्रवाल राजेंद्र राजपूत मनोज अरोड़ा संतोष कुमार उपिंदर सिंह बक्शी सोनू गुजराल सोनू मदान आदर्श अग्रवाल चंद्रभान गुप्ता हरीश अरोड़ा किशोर कटरु डीके जैन मनोज थपलियाल राजेश कुमार मिश्रा देवेंद्र जोशी आदि उपस्थित रहे
Hello.This post was extremely fascinating, particularly since I
was investigating for thoughts on this matter last Monday.