Bareilly News : उत्तर प्रदेश राजस्व महा संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
बरेली। उत्तर प्रदेश राजस्व महा संघ के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता के नेतृव में कलेक्ट्रेट गेट पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया
औरअ पनी मांगों को पूरा करने की मांग की । आनद तिवारी , शिवेश कुमार गुप्ता , संजीव कुमार सिंह , राकेश बाबू गुप्ता , नरेंद्र पाल गंगवार , अशोक कुमार , कस्तूरी लाल , चंद्रेश उपाध्याय , लालबहादुर , महिपाल , सुनील कुमार , श्री दत्त शर्मा , प्रेमशंकर , राजेश कुमार , नरेश रस्तोगी , अमरनाथ , योगेंद्र सिंह , धर्मपाल , प्रभात कुमार ,आदि धरने पर बैठे