Bareilly news : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बैठा धरना पर
बरेली बेसिक शिक्षा परिषदीय शिक्षक – शिक्षिकाओं की समस्याओं और पेंशन बहाली को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश गंगवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया
और बताया बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक – शिक्षिकायें विद्यालय में नित्य नये – नये आयाम देते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा दे रहे हैं , परन्तु उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है । बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षिक – शिक्षिकाओं की समस्यायें और मांग है पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाये । सभी राज्य में कार्यरत संविदा शिक्षकों जैसे- शिक्षामित्र , शिक्षाकर्मी , नियोजित शिक्षक आदि का स्थायीकरण किया जाये । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे स्कूल परिसरों , स्वयंसेवी शिक्षकों की नियुक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति न की जाये । सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों को जैसे 17140 , 18150 को लागू किया जाये । जिन विद्यालयों में रसोईया नवीनीकरण की समस्या आ रही है उनमें नवीनीकरण किया । जाये । डी बी टी में आने वाली समस्याओं का निराकरण ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर किया जाये । प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रोन्नति प्रक्रिया प्रारम्भ की जाये । धरना में राजकुमार , तपन सिंह मौर्य , कौशल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !