Bareilly News : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारप्रतिनिधि मंडल ने चीफ इंजीनियर को दिया ज्ञापन
बरेली। उत्तर प्रदेशउद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर को ज्ञापन दिया
और मांग की शहर में विधुत व्यवस्था बड़ी खराब है।मुख्यमंत्री की सरकार की बदनाम किया जारहा है शाहदाना और डी डी पुरम में अघोषित बिजली बाधित होरही है जबकि मुख्यमंत्री ने बरेली को बिजली कटौती से मुक्त रखने की घोषणा की थी लेकिन बिजली 4 औऱ 5 घण्टे कटौती की जारही है व्यापारी नसीर खान के नाम पर एक ही पते पर एक नाम के 2 कनेक्शन देदिया और 95000 कि रिकवरी करली और विभाग ने 34000 हज़ार की रिश्वत सेटिंग के नाम पर मांगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाय,विभाग में अस्थाई कर्म चारी रखे गये है जी खूब लूट खसोट कररहे और आर सी के नाम पर लूट मचा रखी हैउसको रोका जाये ,कल लाइन मेन मुन्ना काल के गाल में समा गया उसके मौत के ज़िम्मेदार जेई के खिलाफ कार्रवाई की जाय ज्ञापन देने वालों में राज कुमार राजपूत मनोज अरोरा ,सोनू मदान, प्रदीप शर्मा,नासिर खान,आदि उपस्थित रहे