बरेली। हज़रत शराफत मिय का ५२वान उट शुरू होने में सिर एक दिन बचा है और जिला प्रशाशन ने अभी तक उर्स स्थल के लिए चुने गए राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान को अभी तक अनुमति नहीं दी है।
शाह सकलैन एकेडमी के प्रभारी हाजी मुमताज़ मिया ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी पुलिस प्रशासन को अनुमति देना चाहिए स्कूल प्रबन्धक ने हमको उर्सकरने की अनुमति दे दी है फिर जिला प्रशासन किसके दबाव में है। हमको अनुमति मिलना चाहिए इतनी बड़ी तादाद में जायरीन आरहे है भीड़ के लिए जगह तो उपलब्ध करानी चाहिए हम कानून का सम्मान करते हैं।