Bareilly news : गर्मी में पेयजल के लिए नहीं भटकेंगे शहरवासी, अरुणा फाउंडेशन ने शुरू की पहल
बरेली चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए अरुणा फाउंडेशन की ओर से हर साल की तरह इस साल भी शहर भर में प्याऊ लगाने की शुरुआत की गई है।
इस पुनीत कार्य की शुरुआत आरएसएस के विभाग प्रचारक ओमवीर ने की। उनके साथ महानगर प्रचारक विक्रांत , आलोक , अनुराग अग्रवाल , अमित गोयल भी मौजूद थे। अरुणा फाउंडेशन के अध्यक्ष और पार्षद एवं पूर्व उपसभापति अतुल कपूर ने बताया कि संस्था की ओर से हर साल गर्मी में राहगीरों को स्वच्छ शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मटकों की व्यवस्था शहरभर में की जाती है। इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी शहर के सेलेक्शन प्वाइंट, शील चौराहा, कालीबाड़ी, कंपनी गार्डन, पटेल चौक, गुलाबबाड़ी श्मशान भूमि सहित लगभग डेढ़ दर्जन से भी अधिक जगहों पर प्याऊ की व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर तरुण साहनी , मनोज अरोड़ा , वंदिता शर्मा , अरुणा कपूर , मीनू उपाध्याय , रोहित खंडेलवाल , छवि अग्रवाल , सोनी टंडन , राजीव अग्रवाल , जतिन आनंद , अनुपम कपूर , संजू गुप्ता , सोनिया कपूर , रीना गर्ग , प्रवेश उपाध्याय , अमित कपूर , विनय कपूर , श्रुति कपूर आदि मौजूद थे।