Bareilly news : फरियादियो की नही सुनती यूपी पुलिस- सुनीता गंगवार
बरेली पैनी नजर सामाजिक संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार ने एक प्रेस वार्ता बुलाकर ललितपुर के थाने में एक किशोरी के साथ पुलिस द्वारा की गई दरिंदगी पर यूपी पुलिस के चारित्रिक पतन पर व ध्वस्त कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए सीधे सरकार पर निशाना साधा
संस्था अध्यक्ष ने कहा कि यह सरकार की कमी है जो पुलिस इतनी बेलगाम हो चुकी है जिसे खुद कानून का डर नहीं है
कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो उसके पश्चात क्या बचता है जहां पर न्याय मांगने के लिए लोग जाए वहां बलात्कार होंगे तो कहां जाना चाहिए यह सरकार बताएं ।पूरे प्रदेश की पुलिस इस घटना पर सवालिया घेरे में आ चुकी है आज पुलिस का उत्पीड़न हर थानों में देखा जा सकता है पुलिस प्रशासन से जनता ने न्याय की उम्मीद करना छोड़ दिया है हर जगह पुलिस अन्याय का सिंबल बन चुकी है यह जनता की सोच बन चुकी है सरकार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाकर ही पुलिस की छवि को सुधारा जा सकता है अगर सरकार अपने आप को जनता की सरकार मानती है तो जल्द ही पुलिस के ऊपर कड़ी लगाम सरकार को कसनी चाहिए संस्था अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर सरकार कानून व्यवस्था में पारदर्शिता दिखाना चाहती है तो सभी थानों में चौकियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए और पुलिस और प्रार्थी के बीच में कैमरे के सामने वार्ता होनी चाहिए इसके अलावा पीड़ितों को भी थानों में अपने मोबाइल कैमरे द्वारा रिकॉर्डिंग करने का अधिकार दिया जाना चाहिए जिससे पुलिस प्रशासन भी गलत कार्य करने से डरेगा व न्याय व्यवस्था में सुधार आएगा व पुलिस उत्पीड़न को भी रोका जा सकेगा।