Bareilly news : भूटा लेकर आ रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत
बरेली फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र से भूटा लेकर मोटरसाइकिल से वापस आ रहे किसान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी
जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को बरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । एक बर्ष का एक बेटा है शादी को तीन साल हुए है थाना सीबीगंज के गांव परधौली निवासी 25 बर्षीय जितेंद्र पुत्र नन्ने लाल थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव ख़िरका भूटा लेने गए थे वहां से भूटा छोटा हाथी में रखवा दिया और खुद मोटरसाइकिल से वापस आ रहे थे नदोशी के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने जितेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा जितेंद्र की पत्नी पिंकी एक लड़का है जितेंद्र की शादी को 3 वर्ष हुए हैं
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !