Bareilly News : अज्ञात बाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत
बरेली के थाना शीशगढ़ के गांव मदना पुर निवासी 60 बर्षीय अन्तराम
बरेली एक निजी अस्पताल में रिस्तेदार को देखने आये बहा से बल्लिया फतेहगंज पश्चमी अपने साले के दामाद गौरव के घर जा रहे थे रोड पार करते समय अज्ञात बाहन ने टक्कर मर दी अन्तराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने शव को जिला अस्पातल भेज दिया पुलिस ने परिजनों को सुचना दी परिजन जिल अस्पताल पहुंचे पुलिस ने शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम को भेजा