Bareilly News : अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर मजदूर की मौत
बरेली के थाना देवरनिया के गांव शाहपुर तांडी निबासी उमेश कुमार पुत्र वेदराम मजदूरी करता है सोमवार को खेत से गन्ना छिल कर बापस आया मोहन पुर जाने के लिए पैदल सड़क पार कर रहा था
अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी उमेश कुमार घायल हो गया परिजनों ने उमेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शब का पोस्टमार्टम कराया