बरेली। केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने गांधीनगर पार्क में वृक्षारोपण किया ।
इस अवसर पर गुलशन आंनद , हर्ष आनंद , जे के गुप्ता , रवि सहगल , प्रवीण भारद्वाज , विपिन भास्कर , हेमंत पांडे , राजीव रस्तोगी , अनुरागअग्रवाल , जया भास्कर , नीरज अग्रवाल , शिप्रा सहगल , हिना पांडे ,मीनाक्षी भारद्वाज ,आदि उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने २५ पौधे अमलतास , गुलमोहर , कचनार , आदि पौधे लगाकर लोगों को पेड लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।