Bareilly news : यूनिफार्म सिविल कोर्ट से उन मुसलमानों को परेशानी है जो चार शादी करते है
अखिलेश यादव , ओवेसी यह मुसलमानों को डरा कर वोट लेते
बरेली, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी का आज बरेली पहुंच कर भव्य स्वागत किया गया
चक्र हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए जमाल सिद्दीकी ने कहा यूनिफार्म सिविल कोर्ट आता है तो तो आम मुसलमान है या जो मॉडल मुसलमान है उन्हें कोई परेशानी नहीं है परेशानी उन मुसलमानों को है जो चार शादियां करते हैं सभी मुसलमानों को यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का स्वागत करना चाहिए जिन बहनों का शोषण होता था उनका शोषण बंद होगा जो मुसलमान चार शादी करता है तकलीफ उसी को हो रही है यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट का सबसे ज्यादा फायदा हैदराबाद में होगा हैदराबाद में शेख आते थे छोटी लड़कियों को साथ शादी करते थे 4 महीने या 5 महीने साथ रखते थे फिर छोड़ देते थे उसके बाद शेख छोड़कर चले जाते थे यूनिफार्म सिविल कोर्ट से उन बच्चियों को फायदा मिलेगा ऐसे शेखों को सजा दिला सकेगी । ओवैसी अपनी कुर्सी को बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी का विरोध करते हैं ओवैसी जी जिन्ना के मंसूबों पर चलकर देश को फिर से बांटना चाहते हैं जिन्ना के समर्थक सब पाकिस्तान चले गए। जमाल सिद्दीकी ने कहा योगीराज मोदी राज में सबसे सुरक्षित अगर है तो वह अल्पसंख्यक समाज है भारत के अलावा अन्य देशों में मुसलमानो की कोई कुछ सुरक्षा नहीं है भारत में मुसलमान पूर्ण सुरक्षित है हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए बेहतर योजनाएं चला रहे हैं अच्छा काम कर रहे हैं पहले विपक्ष डर दिखाओ वोट पाओ की नीति चलाता था अब विपक्ष की नीति फेल होती जा रही है 15% अल्पसंख्यक समाज ने भाजपा को वोट दिया है और मैं अल्पसंख्यक समाज से अपील करता हूं कि भाजपा को मजबूत करें जो डर दिखाकर वोट लेता को दूर भगाए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगीत सोम एक इस देश के नागरिक हैं वह कुछ भी कह सकते हैं अल्पसंख्यक समाज को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को देखना चाहिए के प्रथम नागरिक से लेकर अंतिम नागरिक तक सरकार की सारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए पाकिस्तान अफगानिस्तान में मुसलमानों की क्या हालत है यह सब जानते हैं भारत में मुसलमानों की हालत बहुत अच्छी है और योगी राज में गुंडागर्दी खत्म हो गई गुंडे बेलगाम थे या तो जेल के अंदर है यह प्रदेश छोड़ गए हैं बरेली में जो अल्पसंख्यक सभा है वह अच्छा काम कर रही है उसको बधाई देता हूं और मैं अल्पसंख्यक समाज भास्कर मुसलमानों से अपील करता हूं कि वह भाजपा को मजबूत करें अपने मन में बैठे हुए डर को भगाएं और भाजपा मैं विश्वास करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दें आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है अखिलेश यादव जी यह ओवेसी यह मुसलमानों को डरा कर वोट लेते हैं मुसलमान अब समझ गया है और वह अब भाजपा से जुड़ रहा है और आगे बहुत तेजी से जुड़ेगा विपक्ष खाली हाथ जाएगा इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनीस अंसारी भी उपस्थित रहे।