Bareilly News : रोड पार करते अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर युवक की मौत
बरेली के थाना भुता के गांव बरुआ हुसैनपुर निवासी शिवम सिंह पुत्र अभिमन्यु बरेली काम से आया था
बापस घर को सवारी से जा रहा था शाम को 9 बजे थाना भुता की अरैला चौकी के पास से कुछ दूरी पर शिवम रोड पार कर रहा अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी शिवम की घटना स्थल पर मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शिवम के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी परिवार बाले घटना स्थल पहुचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा