Bareilly News : बाइक से जा रहे युवक को अज्ञात बाहन ने मारी टक्क्रर मौत
बरेली मुनेन्द्र रस्तोगी 28 बर्षीय पुत्र मदन लाल रस्तोग ललौरी खेड़ा थाना जहानाबाद पीलीभीत निवासी अपने घर से रुद्रपुर को बाइक से जा रहे थे
रिछा रेलवे स्टेशन से कुछ दुरी पर पालपुर गांव के पास अज्ञात बाहन ने मार दी मुनेन्द्र रस्तोगी की घटना स्थल पर मौत हो गई मुनेंद्र रस्तोगी केंटर चलाते थे मुनेन्द्र के फोन से पुलिस ने घर पर सूचना दी परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा