Bareilly News : टैम्पू में अज्ञात बाहन ने मारी टक्कर चालक की मौत तीन घायल
बरेली के थाना भमोरा के गांव सिरोही के पास अज्ञात बाहन ने टैम्पू में टक्कर मार दी टैम्पू चालक रंजीत की मौत हो गई
मृतक के परिजनों ने बताया रंजीत गांव गाजीपुर के थाना दातागंज जिला बदायू निवासी था बदायू से भमोरा के लिए सवारी लेकर आ रहा था सिरोही गांव के पास अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी रंजीत की घटना स्थल पर मौत हो गई टैम्पू में बैठी तीन सवारी घायल हो गई घायलों को निजी अस्पातल में भर्ती कराया गया हे