Bareilly news : कोविड की आड़ में निजी अस्पतालों की चांदी ही चांदी , जिला प्रशासन भी कर रहा सहयोग
बरेली को मेडिकल हव माना जाने लगा है वहीं यहां निजी अस्पताल संचालकों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं
आए दिन इन निजी अस्पतालों मैं होने वाली लापरवाही के चलते जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है ऐसा ही एक मामला बरेली में निजी अस्पताल का सामने आया जहां कोविड काल के दौरान आपाधापी के दौरान कई मरीजों जिनकी मृत्यु के उपरांत उनके शवों की अदला बदली जैसी लापरवाही सामने आई है जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया ।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट !