Bareilly news : मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत पात्रों को मिल रहा है लाभ
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
बरेली, 11 मई। गॉव में ही स्वरोजगार पाने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना सफलतापूर्वक पात्रों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अजय पाल ने बताया कि जनपद के विभिन्न ग्रामों में इस योजना के अन्तर्गत पात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
श्री अजय पाल के अनुसार ग्राम मटकापुर, पोस्ट अल्हैया, जिला बरेली का रहने वाला विजय सिंह कक्षा 12 पास है और गाँव में ही खेती करता था। उसके घर का खाना और खर्च ही चल पाता था। उसने एक बार समाचार पत्र पढ़ रहा था, जिसमें खादी ग्रामोद्योग विभाग की गॉव में ही स्वरोजगार पाने हेतु मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना का विज्ञापन छपा था। जिसे पढ़कर उसने खादी ग्रामोद्योग, रामुपर बाग, बरेली के कार्यालय में सम्पर्क किया और विभाग के स्टाफ ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सरकार की तरफ से बैंक द्वारा लिए गए लोन पर पाँच साल तक ब्याज में छूट आदि की भी जानकारी दी गई। उसने विभाग द्वारा बताए गए कागजों को लेकर ऑनलाइन फार्म भरा। उसके बाद बैंक से फोन आया और बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा, केसरपुर ने सर्वे किया और 5 लाख रुपए का लोन आटा-चक्की लगाने के लिए स्वीकृत किया गया। लोन में निजी अंशदान रूपये पच्चीस हजार बैंक में जमा कराया गया। आटा चक्की लगाने के बाद उसने काम शुरू किया और धीरे-धीरे काम बढ़ता गया। उद्योग लगाने से उसे स्वरोजगार मिला साथ ही उसने दो-तीन लोगों को भी रोजगार दिया। अब उसका परिवार खुशहाल है तथा घर का रहन-सहन पहले से बेहतर हो गया है।