Bareilly news : मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में मंडलीय विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली

बरेली, 24 अगस्त। मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मंडलीय विकास एवं निर्माण कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी बरेली श्री शिवाकान्त द्विवेदी, जिलाधिकारी पीलीभीत श्री पुलकित खरे, जिलाधिकारी शाहजहांपुर श्री उमेश प्रताप सिंह, जिलाधिकारी बदायूं श्रीमती दीपा रंजन, संयुक्त विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार, मुख्य विकास अधिकारी बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं बदायूं सहित मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने पशुधन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं में लम्पी बीमारी फैलने की संभावना हो सकती है। इस सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाकर पशुओं के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था कर ली जाए तथा एंटीवायरस दवाओं से बचाव किया जाए। जाए। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मंडल में 108 व 102 चल रही सरकारी एंबुलेंस में सिलेंडर लगाने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं इस संबंध में व्यापक अभियान चलाकर चेकिंग कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन एम्बुलेंसों में सिलेंडर लगे मिले, उन्हें तत्काल हटाया जाए और आवश्यक कार्यवाही भी की जाए। उन्होंने उप निदेशक पंचायत को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सफाई कर्मियों के द्वारा उसी ग्राम के विद्यालयों में भी सफाई करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन गन्ना किसानों का गन्ना भुगतान अभी तक चीनी मिलों द्वारा नहीं किया गया है, उन गन्ना किसानों का शीघ्र भुगतान किया जाए। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देश दिए कि श्रमिकों के पंजीयन की प्रगति को बढ़ाया जाए।

मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने मंडल के समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर तहसील स्तर पर अपडेट रहना चाहिए, इसकी मानीटरिंग सम्बंधित उप जिलाधिकारी अवश्य करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए और कोई भी शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में न आए। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण/जीर्णोद्धार करने की प्रगति के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि अमृत सरोवर इस तरह से तैयार किए जाए कि वह अलग ही दिखें तथा उसकी गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि बूस्टर डोज की वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रहे और बूस्टर डोज की वैक्सीन की प्रगति को बढ़ाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मंडल के आकांक्षी विकास खंडो के विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

मंडलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने मा. मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं में 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्य (सड़कों को छोड़कर) व लोक निर्माण विभाग (सड़क एवं सेतु निर्माण) की मंडलीय समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों तथा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो भी परियोजनाएं 90 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं, उन्हें सम्बंधित विभाग को हैण्डओवर कर दिया जाए। उन्होंने सम्बंधित संस्थाओं को निर्देश दिए कि जो परियोजनाएं धनाभाव के कारण पूर्ण नहीं हो पा रही हैं, सम्बंधित विभाग जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग को भूमि के सम्बन्ध में कोई समस्या उत्पन्न होती है तो अपर आयुक्त प्रशासन से सम्पर्क कर भूमि की समस्या का समाधान अवश्य कराएं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: