Bareilly News : बेकाबू ट्रक ने मारी टक्कर 8 की मौत , 4 घायल
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता थाना क्षेत्र के कैलाश मढ़ी के पास आज देर शाम बड़ा हादसा हो गया
जिसमें दो महिलाओं और एक पुरुष और एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक अन्य की मौत अस्पताल में हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब एक 12 टैरा ट्रक यूपी 32 एचएन – 2043 बीसलपुर से बरेली की ओर आ रहा था तभी उसने एक बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार एक किनारे गिर गये और बाइक में टक्कर के चलते आग लग गयी पत्नी रिचा की मौत हो गई लेकिन बेकाबू ट्रक ने सामने से बरेली से बीसलपुर जा रही ओमनी वैन को टक्कर मार दी । जिससे में सवार 5 महिला, 2 पुरूष, 2 बच्चे सवार थे जिसमें से 02 महिला 01 पुरूष ओमनी चालक तथा 01 बच्चे की मौके पर मृत्यू हो गयी । घटना के होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रूबी पत्नी आरिफ , उम्मुल खैर पुत्री आरिफ , दानिश पुत्र नन्हे मियां , संदीप पुत्र सतेंद्र को खुशलोक हाॅस्पिटल के साथ केयर अस्पताल बरेली में भर्ती कराया है।वही घटना की जानकारी मौके पर आलाधिकारियों की पहुंचने की खबर है।वही मृतकों के बारे में यह खबर है कि सभी मरने वाले शमा पत्नी इकरार खा , सिवा पत्नी साबिर , हुसैन पुत्र साबिर , रहमत बी उर्फ मुन्नी पत्नी सुहैल खा , इस्मा पुत्री सुहैल खा , अजमत बी पत्नी महमूद , यूनुस पुत्र सद्दीक, बीसलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है।