Bareilly News : अनियंत्रित होकर रोडवेज़ की बस पेड़ से टकराई , डेढ़ दर्जन यात्री घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- तेज रफ्तार जा रही रोडवेज की बस सोमवार रात फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई।
बाद में सड़क से नीचे उतरते हुए पेड़ में टकरा गई । इस हादसे में करीब 10 से 15 यात्रियों को चोट आई है। जिसमें से कुछ यात्री निजी अस्पताल तो कई जिला अस्पताल में भर्ती हैं। यात्रियों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में था। बस को तेज रफ्तार से चला रहा था यात्रियों ने बस को धीरे चलाने को कहा ड्राइवर ने नही मानी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। बरेली के पुराने रोडवेज से दिल्ली जा रही थी बस दरअसल, सोमवार रात करीब 12 बजे बरेली पुराने बस अड्डे से दिल्ली के लिए रोडवेज बस यात्रियों को लेकर रवाना हुई। मगर बस फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर पहुंचने से पहले ही अनियंत्रित हो गई और डिवाडर से जा टकराई। चालक बस को नियंत्रित कर पाता उससे पहले ही बस सड़क से नीचे की ओर जाते हुए पेड़ में भी टकरा गई। जिसमें कई यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को निकालकर एंबुलेंस की मदद से शहरिन पति जाहिद , रिहान पुत्र मुर्तजा अली , नजमा पति जाहिद , शारुख पुत्र जाहिद , इरफान पुत्र अब्दुल हफीज खा , शकील पुत्र हमीद , अलीम पुत्र फकरुद्दीन , इरफान पुत्र इस्तियाक अहमद , शोएब पुत्र फरीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, कई यात्री खुद ही निजी अस्पताल में भर्ती हो गए। जिला अस्पताल में भर्ती यात्रियों का आरोप है कि रोडवेज बस चालक शराब के नशे में था। इसलिए वह बस को नियंत्रित नहीं कर पाया। गनीमत रही किसी को गंभीर चोट नहीं लगी हादसे में गनीमत रही कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं लगी। किसी के सिर में हल्की चोट लगी तो किसी के हाथ पांव में गुम चोट लगी है। फिलहाल सभी यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।