Bareilly news : उमंग कल्चर वेलफेयर सोसाइटी ने ऑल राइट चैनल के माध्यम से इंटरव्यू दिया
उमंग कल्चर वेलफेयर सोसाइटी ने ऑल राइट चैनल के माध्यम से आज मुझे इंटरव्यू दिया है उन्होंने पहला गीत गाकर सुनाया है करोना एक आफत बन गई है
आफत क्या कयामत बन गई यह गीत मशहूर कलाकार नजमी खान ने गाया है यह गीत पूरे बरेली में बज रहा है उन्होंने बताया इसके अलावा पूरे यूपी में यह गीत आपको सुनने को मिल जाएगा इससे पूर्व शहर विधायक अरुण कुमार जी ने इन्हें सम्मानित भी करा है इसके अलावा इनके साथ संगीतकारों की जोड़ी नजमी प्रमोद और पवन कालरा भी और सतीश गुप्ता सारिक हुसैन राहुल मौर्य भी साथ रहे इसके अलावा उन्होंने बताया कि हम लोग करोना काल से ही साथ साथ में हैं हमारे अंदर जात पात कुछ ऐसा नहीं है आप लोग मिलकर हमेशा साथ रहते हैं
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !