Bareilly News : दो युवक जहर खुरानी गैंग के शिकार 55 हजार लुटे
बरेली रोडवेज की बस से आ रहे दोनो युवकों को पेप्सी पिलाकर 55 हजार लूट लिए दोनो को नशे की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
दानिश 24 बर्षीय पुत्र नसरुद्दीन मंजू पुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर निवासी दिल्ली में फर्नीचर की पोलिस का काम करता है त्योहार पर घर आ रहा था 28 हजार रुपये लेकर घर आ रहा था मुरादाबाद के पास रास्ते मे जहर खुरानी गैंग ने नशीली पेप्सी पिलाकर 28 हजार रुपये लूट लिए साथ मे बैठे बेगम हुसैन 19 बर्षीय पुत्र नूर अहमद गांव म्युडी थाना भुता निवासी दिल्ली में दाल के गोदाम में काम करता है 27 हजार रुपये लेकर घर आ रहा था मुरादाबाद के पास जहर खुरानी गैंग ने नशीली पेप्सी पिलाकर 27 हजार टच मोबाइल लूट लिए दोनो को सेटेलाइट बस स्टैंड से जिला अस्पताल में भर्ती करया आधार कार्ड दोनो के पास मीले उसी से परिवार बालो को सूचना दी