Bareilly News-खेत पर घास लेने गयी एक नाबालिक लड़की के साथ दो युवको ने किया दुष्कर्म !
ज़िला बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ इलाके के गांब की रोज़ की तरह खेत पर घास लेने गयी एक नाबालिक लड़की को गांव के ही दो युवकों ने उसे लाई के खेत मे खींचकर उसके साथ ज़बरदस्ती बारी बारी से दुष्कर्म किया।
साथ ही दुष्कर्म के समय बनाई गई वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेल करके उसके साथ पिछले 28 दिन से सम्बंध बनाते रहे है।तीन दिन पहले जब उनके बुलाने के मुताबिक जब वह खेत पर नही गयी। दोनो में से एक यूवक ने अश्लील वीडियो वायरल कर दी। वायरल वीडियो किशोरी के भाई और ग्रामीणों ने देखी तब हड़कम्प मच गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाप सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करके किशोरी को मेडिकल को भेजा है। साथ ही दोनो आरोपियो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मामला 28 दिन पहले दो जनवरी है। गांब की कक्षा पांच तक पड़ी लड़की रोज की तरह अपने खेत पर मिर्च की फसल देखने गयी थी। उसके पिता के द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक कई दिन से गांब के ही दो युवक खेत पर जाने की उसकी निगरानी कर रहे थे। दो जनवरी को जब दोनो युवको ने देखा आसपास खेतो पर कोई कार्य नही कर रहा है।तो दोनो एक राय होकर करीब 11 बजे किशोरी को जवरजस्ती खींचकर पास के ही लाई खेत मे ले गए। किशोरी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की।खेत के अंदर ले घनी फसल में ले जाकर दोनो ने उसके साथ जवरजस्ती दुष्कर्म किया। एक युवक ने दुष्कर्म की वीडियो बना ली। करीब दो घंटे तक किशोरी को बंधक वनांकर उसके साथ वारी वारी से दुष्कर्म करते रहे। किसी की आहट होने के बाद घरवालो को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भाग गए। किशोरी के मुताबिक दोनो दूसरे तीसरे दिन उससे वीडियो वायरल के नाम पर धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। पांच दिन पहले उनके बुलावे पर जब वह खेत पर नही पहुँची दो दिन बाद गुरुवार को दोनो में से एक युवक ने वीडियो गांब के ही अपने दोस्त को दे दी। उसने किसी अन्य अपने दोस्त को दे दी।दो दिन तक वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को वीडियो किशोरी के भाई को मिल गयी। तब उसके पूछने पर किशोरी ने आपबीती सुना दी। जिस पर किशोरी के पिता ने थाना जाकर पुलिस को सूचना दी।जिस पर दोपहर के बाद करीब 4 बजे थाना प्रभारी अशवनी कुमार और फील्ड यूनिट टीम के प्रभारी खीलेन्द्र पाल सिंह ने पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर किशोरी को साथ ले जाकर जांच पड़ताल की। घटना स्थल पर किशोरी और युवको के बीच हुए संघर्ष के कारण काफी जगह की फसल टूटी हुई मिली। दोनो आरोपियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शाम को सीओ रामानन्द राय ने थाना पहुँचकर घटना का जायजा लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि सामुहिक दुष्कर्म और पास्को एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करके किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
बरेली से नईम खान की रिपोर्ट