Bareilly News : अलग अलग घटनाओ में आग से दो महिलाओ की मौत
बरेली । थाना सीबी गंज निवासी नत्थू लाल ने अपनी पुत्री दीपा की शादी थाना प्रेम नगर के मोहल्ला अशरफ खा में विजय के साथ हुई रात 35 बर्षीय दीपा ने आग लगा ली इलाज के दौरान दीपा की मौत हो गई
मृतका के फूफा प्रेमशंकर ने बताया दीपा का एक साल से मानसिक संतुलन खराब चल रहा था कल अचानक दीपा ने तेल डालकर आग लगा ली उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया सुबह दीपा की मौत हो गई बही दूसरी घटना थाना जहानाबाद के गांव परेरा वेश निवासी रीना देवी 5 मई को घर में कपड़ो पर प्रेस कर रही थी पास में रखी डिब्बी गिर गईं जिससे कपड़ो मेआग लग गई आग लगने से रीना पत्नी लालता प्रसाद गम्भीर रूप से झुलस गई आज इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने दोनों शबो को पंचनामा भर शवो को पोस्टमार्टम को भेजा