Bareilly news : कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल
विवाह समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी।
वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। किला थाना क्षेत्र के गुलाब नगर निवासी 18 वर्षीय फैज पुत्र अब्दुल खान और सुर्खाबान खाना निवासी 28 वर्षीय जुनैद पुत्र अलाउद्दीन को बीती रात घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके घरवालों ने बताया कि कल शाम को फैज छावनी अशरफ खां निवासी अपने एक मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने गया था। आधी रात के समय उसने अपने दोस्त जुनैद को मोटरसाइकिल लेकर मौके पर बुलाया और उसके साथ वो घर वापस लौट रहा था। लेकिन गड़ी चौकी के पास पुल पर अचानक सामने से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के समय कार का चालक नशे की हालत में था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार और उसके चालक को कब्जे में लेकर घायल युवकों के घरवालों को सूचना दी। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट