Bareilly news : सांडों के हमले से दो व्यक्ति घायल गंभीर अवस्था में चल रहा है इलाज,
बरेली के नवाबगंज की खास खबर सांडों के हमले से दो व्यक्ति घायल गंभीर अवस्था में चल रहा है इलाज,
बरेली के नवाबगंज तहसील के गांव गुड़िया भीकमपुर में रात 2:00 बजे के समय एक 65 वर्षीय वृद्ध धनपाल अपने घर में सो रहा थे कि अचानक आवारा सांडों के झुंड आया उसमें से एक सांड ने सोते हुए धनपाल पर हमला बोल दिया सांड का हमला इतना खतरनाक था कि बुजुर्ग की जान जाते जाते बची गरीबी देसी डॉक्टरों से घायल बुजुर्ग का इलाज चल रहा है पैनी नजर समाज संस्था की प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार व कोषाध्यक्ष वहीद अंसारी ने गांव में जाकर घायल बुजुर्ग के हाल-चाल पूछे और पूछने पर बुजुर्ग सहित गांव के लोगों ने बताया कि लगभग 20 सांड गांव में घुस आए दिन भर वो खेती को नुकसान पहुंचाते हैं और रात को गांव में घुसकर लोगों पर हमला बोलते हैं उनका कहना था प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा बुजुर्ग की पीड़ा समझते हुए एडवोकेट सुनीता गंगवार ने तुरंत एसडीम नवाबगंज वेद प्रकाश मिश्रा से फोन पर बात की और आवारा सांडो को पकड़वाने के संबंध में उनसे कहा एसडीम नवाबगंज वेद प्रकाश मिश्रा ने दिया है कि शीघ्र ही आवारा पशुओं को पकड़ वाया जाएगा जिससे लोगों की जान-माल को खतरा ना हो सुनीता गंगवानी गंगवार ने एसडीएम को चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर प्रशासन आवारा सांड को सरकारी संपत्ति मानता है तो हम इन आवारा सांडो को गांव वालों की मदद से पकड़ कर तहसील सभागार में छोड़ देंगे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !