Bareilly News : ट्राली से टकराई बारात की बस दो की मौत दो घायल

ट्राली से टकराई बारात की बस दो की मौत दो घायल

बरेली । धनेटा – शीशगढ़ रोड पर बस और ट्रैक्टर ट्राली में आमने सामने से भिड़ंत हो गई । इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई । दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से भाग गए । इस घटना के चलते रोड पर जाम लग गया । पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों में फंसे मृतकों और घायलों को बाहर निकाला । दोनों वाहनों को घटना स्थल से हटवाकर जाम को खुलवाया । दुर्घटना रात करीब आठ बजे की है । धनेटा – शीशगढ़ रोड पर गांव धनेटा से बरात लेकर आ रही बस गांव बिलसा के निकट शीशगढ़ से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली दोनों आमने सामने भिड़ गए । इससे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई । इस घटना के चलते ट्राली में बैठे दो मजदूर अनूप सिंह और विक्की की मौके पर ही मौत हो गई । राहगीरों ने ट्रॉली को सीधी कराई तब तक दोनों मजदूरों की मौत हो चुकी थी । सूचना पाकर एसओ शीशगढ़ श्याम सिंह ब यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे । एक मजदूर बिक्की जेब से आधार कार्ड व एक मोबाइल मिला जिसमे मजदूर का नाम अनूप यादव पुत्र किशन सिंह यादव निवासी ग्राम धनेली ( रामपुर ) दूसरे में मजदूर का नाम विक्की पुत्र दर्शन सिंह निवासी धनेली ( मिलक रामपुर हैं । पुलिस ने आधार की कार्ड व मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है । बस ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ में घुस गई थी । ट्राली विपरीत ना दिशा में जाकर पलट गई । इससे बस भी छतिग्रस्त हो गई । बस गांव धनेटा से जयपाल मौर्य के पुत्र राजीव मौर्य की बरात को लेकर गांव अहरो ( रामपुर ) जा रही थी जिसमे दो लोग बराती घायल हो गए रामचंद्र व गोवर्धन निवासी बदायूं जो ड्राइवर के पास ही बैठे थे के भी सिर में चोटे आई हैं । बस में बैठे यात्री भी एक दूसरे के ऊपर गिर गए । पुलिस ने दोनों शवों | को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी की । दोनो शबो का पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया । घटना के बाद सभी । बराती दूसरी बस से बरात लेकर चले गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: