Bareilly news : हरिद्वार से प्रयागराज जाते समय कार डिवाइडर से टकराई दो की मौत तीन गंभीर
बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया । हरिद्वार से अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर लौट रहे दोस्तों की कार भोजीपुरा में बिल्वा पुल पर डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को कार से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मृतको के शवों का पोस्टमार्टम कराया प्रयागराज में चक विश्वनाथ प्रणांग नैनी केरहने वाले शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि उनका भाई अशोक कुमार पांडे पुत्र मोहन लाल, उनके दोस्त नैनी में सच्चा बाबा नगर के रहने आदित्य नारायण सिंह 48 बर्षीय पुत्र दारा शंकर मिश्रा दोनों ही एक साथ कंस्ट्रक्शन का काम करते थे। दोनों ही तीन दिन पहले हर्षित मिश्रा पुत्र आदित्यनाथ नारायण, सचिन पांडे पुत्र अशोक कुमार और पुनित तिवारी के साथ अपने दोस्त की शादी में शामिल होने हरिद्वार गए थे। जहां से वह बुधवार को वापस अपने घर प्रयागराज जा रहे थे। इसी बीच बरेली में देर रात भोजीपुरा में बिल्वापुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही अशोक कुमार पांडे और आदित्य नारायण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे तीनों ही घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पोस्टमार्टम के बाद परिवार बालो को सौप दिया ।