Bareilly News : गली से बाइक हटाने को लेकर मारपीट दो घायल
बरेली (अशोक गुप्ता )- बरेली थाना इज़्ज़त नगर क्षेत्र की एक गली में पानी भरा हुआ था उसके कारण युवक ने अपनी बाइक पानी के पास सड़क किनारे खड़ी कर दी
पास के ही रहने वाले युवक ने मोटरसाइकिल हटाने को कहा ऐसी बात को लेकर मारपीट हो गई युवक घर में गया अपने भांजा के साथ मिलकर डंडा और तबल से हमला कर दिया जिससे भाई घायल हो गए घायलों ने थाना इज़्ज़त नगर में तहरीर दी है । थाना इज्जत नगर के गांव रहपुरा चौधरी निवासी मोनिस पुत्र जाकिर ने अपनी मोटरसाइकिल गली में पानी भरा होने के कारण आरिफ के घर के पास खड़ी कर दी आरिफ गाड़ी खड़ी करने का किया विरोध इसी बात को लेकर मोनिस और आरिफ में मारपीट हो गई तभी आरिफ का भांजा साजिद डंडा और तबल लेकर आ गया सोर सुनकर मोनिस का भाई दानिश भी आ गया । साजिद ने मोनिस के हाथ में तबल मार दिया और साजिद ने दानिश के हाथ में डंडा मारा जिससे दोनों घायल हो गए घायलों ने दोनो के खिलाफ थाना इज्जत नगर मैं तहरीर दी ।