Bareilly News:दो अलग अलग लोगों ने की कुछ लोगों द्वारा गुंडागर्दी करने की शिकायत
दो अलग अलग लोगों ने की कुछ लोगों द्वारा गुंडागर्दी करने की शिकायत एसएसपी से
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के रहने बाले दो अलग-अलग लोगों ने एसएसपी आफिस पहुचकर गुंडागर्दी करने बाले लोगों के खिलाफ शिकायत की है।
एसएसपी आफिस पहुंचे दो अलग-अलग लोगों ने कुछ लोगों द्वारा गुंडागर्दी करने की शिकायत की है।बारादरी क्षेत्र के फालतूनगंज कालीबाड़ी के गौरव राणा राजीव राणा और बारादरी के ही मेगासिटी संजय नगर की प्रभा देवी ने शिकायत की है प्रभादेवी ने बताया बीती 11 नवंबर को उनकी बेटी की बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के खुशी वेंकट हॉल में शादी थी तभी रात में करीब 11:00 बजे शंकर कुछ लोगों के साथ बारात घर में आ गया और सबके फोटो खींचना लगा मना करने पर यह लोग गाली देते हुए चले गए 1 घंटे बाद पुनः दोबारा आए और बारात घर में तोड़फोड़ करने लगे वहीं गौरव राणा और राजीव राणा ने शिकायत की है कि बीती 24 नवंबर को ही उनके घर में रात में करीब 1:30 बजे शंकर विष्णु शिबू पप्पू के साथ करीब 20 लोगों के साथ आए और घर में तोड़फोड़ करके गाली देते हुए चले गए उसके बाद कल यानी 25 नवंबर को शाम के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ संजय नगर से अपने घर आ रहा तभी रास्ते में घेरकर उक्त लोगों ने मारा पीटा जिनमें शिबू और कुलदीप के हाथ में तमंचे थे बताया कि राहगीरों ने उन्हें बचाया जिसमें उसकी पत्नी के और उसके गुम चोटें आई हैं फिलहाल अभी तक किन कारणों से यह फसाद हुआ है यह नहीं बताया। फिलहाल अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बाइट – कुनाल राणा