Bareilly news : हुज़ूर सुल्तानुल औलिया का दो रोज़ा उर्से पाक बड़ी ही शानोशौकत के साथ मनाया गया
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र हरहरपुर मटकली गांव स्थित सूफी शराफत हुसैन मक़सूदी के आवास पर हुज़ूर सुल्तानुल औलिया का दो रोज़ा उर्से पाक बड़ी ही शानोशौकत के साथ मनाया गया , जिसमें काफी तादात में अक़ीदतमंदों ने शिरकत की ।
दो रोज़ा उर्से पाक हज़रत ख्वाजा सूफी शाकिर हुसैन शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह की ज़ेरे सरपरस्ती में मनाया गया । उर्स का आगाज़ फातिहा ख्वानी के साथ हुआ जिसमें बाद नमाजे इशां महफिलें शमां का प्रोग्राम हुआ । उर्स के दूसरे दिन कुल शरीफ की रस्म अदा की गई जिसमें धुंधरी शरीफ की खानकाह हसनी मक़सूदी जहांगीरी के सज्जादा नशीन हजरत ख्वाजा सूफी शाकिर हुसैन शाह मियां रहमतुल्लाह अलैह ने मुल्क की तरक्की व अमनो शुकून और कोरोना खात्मे की दुआ फरमाई । जिसके बाद कब्बालों ने ” आज रंग है ऐ मां , रंग है री” पढ़कर मुरीदीन को झूमने पर मजबूर कर दिया । रंग के बाद सभी को लंगर तक्सीम किया गया । उर्स के मौके पर सूफी शराफत हुसैन मक़सूदी , सूफी अल्तमश अंसारी मक़सूदी , हासिम मक़सूदी , अकरम सकलैनी , हाफिज मोहम्मद शादाब मक़सूदी , बाबू मक़सूदी , सूफी जहीर हसन मक़सूदी , सूफी यासीन मक़सूदी , सूफी खलील मक़सूदी , मोहम्मद तारिक मक़सूदी ,
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !