Bareilly News:दो दिवसीय सामूहिक यगोपवित संस्कार यज्ञ का शुभारंभ शुरू हुआ
दो दिवसीय सामूहिक यगोपवित संस्कार यज्ञ का शुभारंभ शुरू हुआ
बरेली गुरुकुल परंपरा अनुसार संताली श्री टिबरी नाथ सॉन्ग वेद संस्कृत महाविद्यालय नैनीताल मार्ग बरेली के प्रांगण में आज ब्रह्मचारी बूट को का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार या का शुभारंभ आचार्य महेश चंद्र शर्मा आचार्य बृजेश पनेरु आचार्य आदेश शर्मा पंडित सौरभ उपाध्याय एवं वशिष्ठ छात्रों के कुशल निर्देशन में गणेश अंबिका पूजन मातृ पूजा नांदी श्राद्ध नवग्रह पूजन कलश स्थापन पंचांग पीठस्थ देव पूजन कर्मानुसार विधिवत प्रारंभ हुआ प्रधानाचार्य बंशीधर पांडे ने बताया कि प्रतिवर्ष माघ शुक्ल पंचमी बसंत पंचमी पर्व पर गुरुकुल में प्राचीन वैदिक ऋषि कुल परंपरा अनुसार सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार यज्ञ एवं वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना के इस पर्व पर नए प्रविष्ट छात्रों का ब्रह्मचारी देश में वे धर्म की प्राचीन परिपाटी का निर्वहन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ किया जाता है ज्ञान का साकार रूप वेदों को कहा गया है प्राचीन गुरुकुल पद्धति में वेदा अध्ययन प्रत्येक छात्र हेतु आवश्यकता फल आता उपसभापति संस्कार संपन्न कर ही ब्रह्मचारी वेदा अध्ययन का अधिकारी होता था गुरुओं की प्राचीन दिव्य परंपरा का परिपालन इस गुरुकुल में 37 में वार्षिकोत्सव के रूप में किया जा रहा है कल दिनांक 30 एक 2020 गुरुवार बसंत पंचमी पर्व एवं प्रातः काल से ही विधिवत पूजन आरंभ हो जाएगा ब्रह्मचारी बेस्ट बटुक गुरु से दीक्षा मंत्र ग्रहण करेगा तत्पश्चात लगभग 11:00 बजे बटुक ब्रह्मचारी वेश में भिक्षा प्राप्त करने हेतु परिसर में उपस्थित पारिवारिक जनों जन समुदाय से याचना करेगा यह प्राचीन गुरुकुल परंपरा का साक्षात मनोहारी एवं हृदयस्पर्शी दृश्य होगा भिक्षा प्राप्ति हेतु यात्रा स्वयं की वृत्ति का वरन एवं संचय की प्रवृत्ति पर अंकुश का संकल्प होगा बसंत पंचमी 30 जनवरी 2020 गुरुवार अपराहन 3:00 बजे से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की मनोहारी रूप में प्रस्तुत की जाएगी कार्यक्रम में शामिल प्रेम शंकर अग्रवाल जी राधा कृष्ण खंडेलवाल शशिकांत मोदी सुधीर गोयल महेश चंद्र शर्मा अशोक अग्रवाल अभिभावक गण उपस्थित रहे