Bareilly news : रामायण मंदिर माधोबाड़ी में चल रहे तुलसी जयंती समारोह
रामायण मंदिर माधोबाड़ी में चल रहे तुलसी जयंती समारोह में आज तीसरे दिन निष्काम संकीर्तन मंडल बरेली द्वारा सुंदर भजन संध्या का आयोजन हुआ ।
बरेली । भजन संध्या की शुरुवात नवीन मोहन पांडे जी ने गणेश वंदना से की । उसके बाद जो विश्व के कड़ कर में है वो अपना राम है, राम नाम की धुन पर सभी भक्त मंत्र मुग्ध हो गए। विपिन अग्रवाल जी ने राधा राधा नाम की ऐसी अलक जगाई की मंदिर का माहोल नृत्य मय हो गया । संदीप मेहरा की जुगल बंदी में बसा लो वृंदावन में और यह दीवानों की महफिल है पर सभी भक्त नृत्य करने लगे । मंदिर कमेटी के भाई नवीन अरोड़ा जी ने सभी का धन्यवाद दिया । मंदिर कमेटी के भाई जगदीश भाटिया जी, अनिल अरोरा जी, अनुराग मेहरोत्रा, निस्काम पांडे, शिव कुमार जी, विपिन सक्सेना, आदि लोग उपस्थित रहे । मंदिर कैमेटी के भजन गायक जगदीश भाटिया जी ने बताया कल शाम 5 बजे से सनातन धर्म मंदिर से भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ होगा, शोभा यात्रा दरघा मंदिर हरि मंदिर होते हुए रामायण मंदिर पर विश्राम होगा तत पश्चात राम कथा का आयोजन किया जाएगा । आप सभी सादर आमंत्रित है।