Bareilly News : नाबालिग को शराब पिलाकर गला दबाकर मारने की कोशिश
मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला सिठौरा गौटिया का है । मामला दिन मंगलवार शाम 6:00 बजे का है। सिठौरा सरकारी कॉलोनी में रहने वाले सूरज उम्र 10 साल को मोहल्ले के ही सिठौरा गौटिया निवासी राजा और अजय ने सूरज को बहला फुसलाकर लेकर सिठौरा के बाग में चले गए ।
और उसको वहां सूरज को शराब पिलाई शराब पिलाने के बाद उसे मारा-पीटा और गला दबाकर मारने की कोशिश की इतने में ही उसके घरवाले सूरज को ढूंढने लगे सूरज के ना मिलने पर परिवार वाले परेशान होने लगे । जब उसको ढूंढना शुरू किया। तो वह आम के बाग में मिला । परिवार वालो ने बताया। कि जब बाग में पहुचे तो सूरज बहुत घबराया हुआ था । तुरन्त पुलिस को 100 नंबर पर सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुच गयी ।सूरज ने परिवार वालो को बताया ।कि गौटिया के राजा और अजय ने मुझे शराब पिलाकर गला दबाकर मारने की कोशिश की। और वह परिवार वालों के प्रयास के अनुसार बाल बाल बच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।