Bareilly News : भगवान के भरोसे करे सफ़र 20 फ़ीसदी आटो चालकों की नज़र है कमज़ोर बरेली में
शहर में आटो चला रहे क़रीब बीस फ़ीसदी चालकों की नज़र कमज़ोर है। पुलिस लाईन मे यातायात माह के चलते शिविर लगाकर आटो चालकों की आँखो का परिक्षाण किया गया ।
कमज़ोर नज़र वाले चालकों को चसमे के नमबर दिए।एस.एस.पी मुनिराज जी ,एस.पी ट्राफिक सुभाषचंद्र गंगवार एआरटीओ उदेवीर सिंग की मोजूदगी में डॉ ० रंगनाथ तिवारी ने अटो छलको की आँखो का परिक्षण किया जिसमें 180 चालकों के आँखो के परिक्षाढ़ में 40 की नज़र कमज़ोर मिली ।एस.एस.पी मुनिराज जी ने पुलिस लिने से ट्राफिक नियमो की प्रति जागरुगता के लिए आटो रेलि रवाना की विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे – दानिश खान 9760669797 9105669797