Bareilly News : ट्रक ने मारी साइड छोटा हाथी पलटा 9 घायल
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #bareillypolice #latestnews #ssp_bareilly
ट्रक ने मारी साइड छोटा हाथी पलटा 9 घायल
बरेली । साहलग का काम करके वापस आते समय थाना बिथरी क्षेत्र में रात्रि लगभग 3:00 बजे ट्रक ने छोटा हाथी में टक्कर मार दी छोटा हाथी पलटने से 9 लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना कोतवाली क्षेत्र के गिहार बस्ती निवासी शादी पार्टी में खाना बनाने का काम करते हैं सोमवार को थाना फरीदपुर क्षेत्र से शादी में खाना बनाने गए थे, खाना बनाकर वापस रात में 3 बजे छोटा हाथी से आ रहे थे थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने साइड मार दी छोटा हाथी पलट गया जिसमें कारीगर और लेवर शिवम पुत्र पप्पू, आदित्य पुत्र राजेश कुमार , शिव कुमार पुत्र सर्वेश, वीर सिंह पुत्र भगत सिंह , रोहित कुमार पुत्र दीपक , शुभम पुत्र रंजीत ,राजीव पुत्र विष्णु, शिवम पुत्र सतीश , कार्तिक पुत्र भगत कुमार , सरवन कुमार सभी 9 लोग घायल हो गए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल