Bareilly News : ट्रक ने मारी टक्कर युवक की मौत पब्लिक ने लगाया रोड पर जाम
रिपोर्ट। अतीक अंसारी
बरेली के. थाना देवचरा से फूल लेकर. बदायु जा रहा था तभी तेज. रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार नितिन को रौद दिया और घटना स्थल पर ही मौत हो गई
Vo 2 दरसल मामला बरेली केथाना देवचरा का है जहाँ नितिन नाम का युवक रोज की तरह देवचरा की बजार से फूल लेकर अपनी बाइक से बदायु जा रहा था जिसे आज रास्ते मे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और युवक नितिन की मौके पर मौत हो गई इस की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मंच गया
मौके पर पहुंची स्थानीये पुलिस ने शव को मे लेकर पोस्टमार्डम भेज दिया
साथ ही गुस्साये गाँववासियो ने रोड पर जाम लंगा कर ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्यवाही की माग की
बाइट। मृतक के भाई मनोंज सैनी