Bareilly News : भाई की शादी में जा रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर मोत
भाई की शादी में जा रहे युवक को ट्रक ने मारी टक्कर मोत बरेली – के थाना सुभासनगर के गांव अंगुरी निवासी 30 बर्षीय संदीप उर्फ़ बबलू पुत्र रामचरन लाल के रामगंगा पुल पर ट्रक ने टक्कर मार दी संदीप को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे
जहा डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक संदीप के भाई ने बताया संदीप के चचेरे भाई भाई वीरपाल की शादी थी संदीप की बारात अंगुरी से देवचरा जा रही संदीप अपनी मोटरसाइकिल से अंगुरी से देवचरा शादी में शामिल होने जा रहे जा रहा था रामगंगा पुल पर ट्रक ने टक्कर मार दी संदीप की मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेजा