Bareilly News : ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर पत्नी बेटी की मौत पति घायल
बरेली के थाना बिथरीचैनपुर उदयपुर दशरत पुर काशी निवासी इल्यास खा अपनी पत्नी खुशनसीब बेटी अलीशा के साथ बाइक से ससुराल गांव जल्लापुर सहरिया थाना भुता जा रहे थे
रास्ते में एरोला चौकी से आगे पीछे से तेज रफ़्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी 30 बर्षीय खुशनसीब और 6 माह की अलीशा की घटना स्थल पर मौत गई इल्यास घायल हो गए घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया