Bareilly News : अलग अलग दो घटनाओ में पलटे टेम्पू एक की मौत 3 घायल
बरेली के थाना आवला क्षेत्र में टेम्पू पलटने से एक युवक की मौत एक घायल जानकारी के अनुसार टेम्पू आवला से बदायू को जा रहा था आवला से 10 किलोमीटर की दुरी पर ट्रक की साइड लगने से टेम्पू पलट गया और अज्ञात युवक की मौत हो खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी हे
बही दूसरी तरफ भोजीपुरा थाना क्षेत्र में भोजीपुरा से टेम्पू जा रहा था तेज रफ़्तार अचानक पलट गया जिसमे रघुवीर सिंह 18 बर्षीय पुत्र गंगाराम गांव जोगी ठेर थाना भोजीपुरा निवासी और नौसे खा पुत्र इसर खा मुसापुर थाना भोजीपुरा निवासी घायल हो गए इन दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया एक अज्ञात घायल प्राइवेट अस्पातल में भर्ती कराया
बाईट डॉ ए के सिंह जिला अस्पताल