Bareilly News : भाभी से परेशान देवर पहुचा एसएसपी ऑफिस
बरेली (अशोक गुप्ता )- एसएसपी ऑफिस पहुंचे थाना सिरौली क्षेत्र के हरदासपुर निवासी अकील खान पुत्र फरियाद खान ने बताया किसका भाई सगीर खान और उसकी पत्नी सबीना बहुत ही झगड़ालू किस्म की है।
आए दिन झगड़ा फसाद करती रहती है। सगीर खान अपनी सारी संपत्ति देख चुके हैं अब्बू उसकी संपत्ति हड़प लेना चाहती है। बताया कि वह बाहर रहकर काम धंधा करता है उसके साथ कभी भी कोई संगीन वारदात इन दोनों के द्वारा की जा सकती है। अकील खान ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपने जान के खतरे का अंदेशा जताते हुए शिकायत की है।