Bareilly news : आशाओं को प्रशिक्षकों ने दिया पांच दिवसीय प्रशिक्षण

प्रशिक्षण की विभिन्न विधियों द्वारा आशाओं को प्रशिक्षकों ने दिया पांच दिवसीय प्रशिक्षण – प्रशिक्षण उपरांत आशाओं को मिले प्रमाण पत्र – प्रशिक्षण मे आशाओं ने विभिन्न कौशल जाने

बरेली। संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र बरेली मंडल बरेली में पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशु की घर पर देखभाल के माड्यूल 6 एवं 7 पर द्वितीय बैच के पंचम दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने इतनी शक्ति हमें देना दाता प्रार्थना से किया। इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर, चंद्रप्रकाश, प्रदीप कुमार एवं बी एम सिंह ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर द्वारा समुदाय में कार्य करने के लिए योजना बनाने पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षण के विभिन्न पद्धतियों समूह चर्चा, रोल प्ले आदि के माध्यम से बहुत ही सरल भाषा में समझाया । राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर द्वारा हाइपोथर्मिया से बचाने के लिए बच्चे को कंबल में लपेटने के कौशल का अभ्यास कराया। तदुपरांत प्रशिक्षकों की टीम द्वारा प्रशिक्षण पश्चात मूल्यांकन सहित कोर्स संबंधी मूल्यांकन किया गया प्रशिक्षण में ज्ञान के स्तर एवं स्किल्स का मूल्यांकन प्रतीक आशा का किया गया। अंत में समापन कार्यक्रम का संचालन करते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने कार्य के अनुभव को रखा । भुगतान संबंधी कार्यवाही के बाद प्रमाण पत्र का वितरण हुआ। प्रशिक्षण मे प्रमाण पत्र वितरित करते हुए प्रधानाचार्य डॉक्टर साधना अग्रवाल द्वारा विभिन्न जानकारी दी और प्रशिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में आशाओं ने कौशल का अभ्यास करते हुए ज्ञान हासिल किया है। प्रशिक्षण समन्वयक बी एम सिंह द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं को देखा गया। विगत 5 दिवस में प्रशिक्षण के दौरान आशा होने का अर्थ, आशा कार्यक्रम के मापनीय परिणाम, आशा की अनिवार्य कौशल, आशा को सफल बनाने के गुण, गर्भावस्था का पता लगाना, सुरक्षित प्रसव की योजना बनाना, प्रसव साथी के रूप में आशा की भूमिका, प्रसव पश्चात देखभाल, मां एवं नवजात शिशु की देखभाल के लिए घरों के दौरा, नवजात शिशु की देखभाल, वीएचएनडी में आशा द्वारा रखे जाने वाले रिकॉर्ड, आशा के लिए सहयोग एवं पर्यवेक्षण की जानकारी के साथ-साथ तारा हमारी आशा पर एक फिल्म के साथ-साथ फील्ड विजिट भी कराई गई जिसमें विभिन्न बिंदुओं परआशाओं ने फार्म को भरना सीखा । प्रशिक्षण में शहरी आशा रीता देवी, धीरज सक्सेना, मिथिलेश राजपूत, शशि वाला, प्रीति मिश्रा, रीता कुमारी, सुनीता सक्सेना, मीता गुप्ता, छाया, नीतू, रेनू बाला, ममता कुमारी, सपना पाल, सुरक्षा दीक्षित, सीता, रहीसा बानो, प्रेमलता, ममता शर्मा, कमला देवी, गुफरान बेगम, मीना शर्मा सहित आदि शहरी आशाओं ने प्रशिक्षण उपरांत प्रधानाचार्य से प्रमाण पत्र प्राप्त किए।

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: