Bareilly News:शासन के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने चलाया अभियान यह अभियान खासकर हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर चलाया गया
शासन के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने चलाया अभियान यह अभियान खासकर हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर चलाया गया था
ट्राफिक पुलिस ने बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नही बांधने बालो पर चालान काटकर जुर्माना लगाया टीआई परवेज आलम ने बताया कि शासन की तरफ से यह निर्देश है बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नही बाँध्ने बालो की खासकर चेकिंग की जाए बताया जाता है कि बिना हेलमेट का जुर्माना ₹500 से अब ₹2500 रू हो गया है इसी के साथ बिना सीट बेल्ट औऱ नो पार्किंग का जुर्माना 100 रु से जो ₹500 हो गया है शासन द्वारा यह जुर्माना 5 गुना बढ़ा दिया गया है यह जुर्माना इसलिए बढ़ाया गया है कि लोग अपनी एहतियात बरतें और जुर्माने को देखते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं वहीं तेज रफ्तार में चलाने वाले अब होशियार हो जाए क्योंकि जो लोग तेज रफ्तार से गाड़ी दौडा कर चलाते है उनका जुर्माना लगभग ₹4000 होगाइस मौके पर टीआई जे एन आस्ताना, टीएसआई आरिफ खां, दीपक चौधरी, मोइन आदि लोंगो ने चेकिंग अभियान चलाया