Bareilly news : परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मानाया जाएगा गणतन्त्र दिवस : जिलाधिकारी
बरेली 11 जनवरी। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने कहा कि परम्परागत रूप से हर्षोल्लास के साथ इस वर्ष भी बरेली में गणतंत्र दिवस के समारोह आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के समारोह में कोविड से बचाव के लिए दिशा निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में आज सम्पन्न बैठक में गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किए जाने के सम्बंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गणतन्त्र दिवस समारोह पूर्व वर्षों की भांति हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष कोरोना से बचाव के लिए शासन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस कार्यक्रम निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बनाया जायेगा। जनपद में समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील, ब्लाक, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों पर समस्त समाज सेवी संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों की सम्मिलित करते हुये गणतन्त्र दिवस समारोह कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक तरीके से मनाने की व्यवस्था कर लें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, समाज सेवी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट ऑल राइट्स न्यूज़ !