Bareilly News : बीडीए के अधिकारियों की संपत्ति की जांच के लिए आयकर आयुक्त को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #Vc_bda #commissionerba1
बीडीए के अधिकारियों की संपत्ति की जांच के लिए आयकर आयुक्त को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
बरेली । संयुक्त व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल बरेली आयकर आयुक्त कार्यालय पहुंचा और मुख्य आयकर आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ को संबोधित ज्ञापन दिया जिसमें बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार और उनकी अवैध तरीके से धन अर्जित कर खरीदी गई संपत्तियों का पूरा ब्यौरा देने के लिए कहा और मामले में निष्पक्ष जांच कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान दौरान व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण लगातार व्यापारियों के साथ हठधर्मिता कर रहा है बरेली के प्रभात नगर गेट पर रोहित सौरी के शोरूम को बीडीए द्वारा सील कर दिया गया था जिसके बाद उसे पर एफआईआर दर्ज कर दी गई।
पुनः रोहित सॉरी द्वारा जब उस संस्थान को खोला गया तो उसे दोबारा से सील किया गया, जबकि यह मामला पुलिस और व्यापारी के बीच का हो जाता है उन्होंने कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण लगातार ठेकेदारों से कमीशन ले रहा है बरेली में 3,000 करोड़ की लागत से रामगंगा परियोजना का निर्माण किया जा रहा है जिसमें ठेकेदारों से बरेली विकास प्राधिकरण 18% घूस ले रहा है।
विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि इस तरीके से घूसखोरी कर बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व कर्मचारियों ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है जिसका पूरा ब्यौरा उनके पास है ,जिस वक्त जांच होगी वह उनके द्वारा अर्जित की गई अवैध संपत्तियों का पूरा काला चिट्ठा देंगे उन्होंने आयकर आयुक्त बरेली को मुख्य कर आयुक्त लखनऊ को संबोधित ज्ञापन दिया और जांच कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में रोहित जिंदल, रामकृष्ण शुक्ला, अनिल अग्रवाल, अनुज गुप्ता, विक्की बग्गा ,घासीदास अग्रवाल, दानिश जमाल, मनोज अरोड़ा , शोभित सक्सैना , प्रियंका बक्शी, अनिल पाटिल ,सरदार मंजीत सिंह नागपाल ,अमित मिश्रा, पन्नू सक्सेना ,सुदेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ,मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मोहक अग्रवाल, नवनीत , मयंक कठेरिया आदि तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल