Bareilly news : अग्नि दुर्घटना प्रशिक्षण में व्यापारियों और सिविल डिफेंस के लोगों ने लिया भाग
बरेली मुख्यमंत्री द्वारा आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत आदेशानुक्रम में प्रभाग श्री अलखनाथ पोस्ट बड़ा बाजार के द्वारा अग्रवाल धर्मशाला साहूकारा फाटक थाना किला के सामने, एक सम्मानित व्यापारिक वर्ग एवम् वार्डनों के लिए एक अग्नि शमन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चीफ वार्डन राजीव शर्मा , सहायक उपनियंत्रक प्रमोद डागर एवम् डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिविजनल वार्डन आरक्षित मिस्बाहुल इस्लाम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी डिविजनल वार्डन आरक्षित अमित पंत एवम स्टाफ ऑफिसर फायर हरीश भल्ला , अतिथि के रूप में व्यापारी नेता अमर जीत सिंह , पूर्व सभासद महेश पंडित , व्यापारी अनूप कुमार शर्मा एवम् अन्य व्यापारी एवम् वार्डन उपस्थित रहे। प्रशिक्षण देते हुए प्रमोद डागर ने सभी वार्डनो एवम व्यापारियों को भिन्न प्रकार की अग्नि कांड पर प्रकाश डाला व उनसे बचने का तरीके को विस्तार से बताया। डागर जी ने घायल होने पर कैसे दूसरे लोगो को सहयाता करनी होती है उसको प्रैटिकल करके बताया। बैठक को संबोधित करते हुए चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने के क्रम में और भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का समापन करते हुए पोस्ट बड़ा बाजार अनूप शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राजेंद्र नगर पोस्ट के पोस्ट वार्डन कवल जीत सिंह , टिबरी नाथ पोस्ट के पोस्ट वार्डन सुनील वर्मा , सिविल लाइंस प्रभाग से घटना नियंत्रक अधिकारी फिरोज हैदर , सेक्टर वार्डन तारिक , विशाल गुप्ता , अलखनाथ प्रभाग से अनुकाम शर्मा , आरिफ खान , शिखर अग्रवाल, प्रभात चौधरी , अमित आनंद ,यश शुक्ला, प्रांजल शुक्ला , विशाल वर्मा , सौरभ अग्रवाल एवम अन्य काफी वार्डन साथियों का सहयोग प्राप्त हुआ।