Bareilly News : व्यापार मंडल ने कमिश्नर से की शिकायत, बीडीए द्वारा हो रहा उत्पीड़न
बरेली। प्रान्तीय उद्वोग व्यापार मंडल समिति के कार्यर्ताओं ने बरेली विकास प्राधिकरण की दमन कारी नीतियों के विरूद्व मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है।
व्यापार मंडल के चेयरमैन सतीश चन्द्र अग्रवाल ने कमिश्नर को ज्ञापन देंते हुये बताया कि विकास द्वारा आवासीय से व्यावसायी करने के विरूद्व बगैर अपना रिकार्ड देखे नोटिस जारी किए जा रहे है। जिससे व्यापारी वर्ग में असंतोष की भावना जाग्रत हो रही है और शहर भर में हड़कंप मचा हुआ है। बरेली विकास प्रधिकरण के द्वारा सर्व प्रथम टीवरी नाथ आवासीय योजना बनाई गई जिसमें मुख्य सड़क पर दुकाने बनाई गई। उसके पश्चात प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजना बनाई गई जिसमें भी प्राधिकरण का कार्यालय, पास पोर्ट कार्यालय, दुकाने बनाई गई जबकि महा योजना के उक्त क्षेत्र आवासीय है। इसी प्रकार प्राधिकरण की बनाई करगैना आवासीय योजना हरूनगला आवासीय योजना व दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में भी व्यवसायिक दुकाने व कार्यालय बनाये है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 और 2002 में प्राधिकरण द्वारा स्वच्छित समन योजना लागू की थी जिसमें सैकड़ो व्यापारियों द्वारा अपना भवन प्रश्मन कराने हेतु शमन शूल्क व मानचित्र जमा किये थे उनके प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 17 व 18 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी नहीं हुआ तथा न ही उनके मानचित्र निर्गत हुये।